भाद्रपद मास में चमकेगी आपकी किस्मत, भाद्रपद में क्या करें क्या ना करें | Shailendra Pandey | Astro Tak
Bhadrapad Month 2024: चातुर्मास के पहले महीने को सावन कहा जाता है. वहीं इसके दूसरे माह को भाद्रपद कहा जाता है. जिसे कई लोग भादों के नाम से भी जानते हैं. यह महीना दैवीय कृपा से भरा हुआ होता है...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भाद्रपद मास में किस्मत चमकाने के लिए क्या करें, क्या ना करें ?...