व्रत से होंगी मनोकामनाएं पूरी, जानें अचूक व्रत और उसके नियम | Shailendra Pandey | Astro Tak
Vrat Niyam: ईश्वर से अपनी मनोकामनाओं के आशीर्वाद के लिए लिए लोग व्रत का रास्ता चुनते हैं. व्रत के माध्यम से वे प्रभु की तपस्या करते हैं और मनचाही इच्छा का वरदान पाते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि उन्हें किस मनोकामना के लिए कौन सा व्रत रखना है. आपकी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कौन सा व्रत बेहतर होगा...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते है कि, किस व्रत से हर मनोकामना पूरी होगी ? जानें अचूक व्रत और उसके नियम ....