Nitish Kumar को जब नहीं दिखा Rajiv Pratap Rudy का चेहरा, फिर सबके सामने लगे ढूढने | Must Watch | Tak Live Video

Nitish Kumar को जब नहीं दिखा Rajiv Pratap Rudy का चेहरा, फिर सबके सामने लगे ढूढने | Must Watch

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे इस दौरान राजीव प्रताप रूडी भी वहां मौजूद थे... लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनका चेहरा नहीं दिख रहा था ऐसे में नीतीश कुमार ने तुरंत चेहरा दिखाने की अपील कर दी.