गृह मंत्री Narottam Mishra के क्षेत्र मे दिनदहाड़े चली दनादन गोलियां, दहल गया दतिया ! | MP Tak
दतिया में दिनदहाड़े हुई दनादन फायरिंग और 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.. इस हत्याकांड के बाद दतिया दहल गया है.. दरअसल यहां के रेड़ा गांव मे खेत मे मवेशी के घुस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था और मामल पुलिस तक भी पहुचा था , फर पुलिस की समझाइश के बाद बात समझौते की आयी और तय हुआ कि गांव मे खेत मे बैटकर विवाद सुलझा लिया जाएगा लेकिन खेत मे इंतजार कर रहे एक पक्ष ने पहले से साजिश कर रखी थी और दूसरे पक्ष के आने के बाद दनादन गोलियां बरसाना शुरऊ कर दिया जिसके चलते 5 लोगों की मौत हो गई