Bhopal में चुनाव प्रचार जोरों पर, Bhopal दक्षिण-पश्चिम से BJP ने किया जीत का दावा ! | MP Tak
Bhopal दक्षिण-पश्चिम में बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने यहा से पीसी शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने भी भगवानदास सबनानी को टिकट दिया है. सबनानी से MP Tak ने खास बातचीत की है उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता को बराना बहुत मुश्किल है. डबल इंजन सरकार के नाम पर मांगे वो