MP Election 2023:Bhind के अटेर में भारी बवाल के बाद फिर शुरु वोटिंग,मंत्री जी की सीट पर भारी घमासान!
भिंड के अटेर विधानसभा सीट के किशुपुरा मतदान केंद्र पर आज फिर से पुनर्मतदान कराया जा रहा है..सुबह 7 बजे से ही यहां वोटिंग शुरु हो गी है.. इस दौरान मतदाताओं की बीच की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी..वहीं पुनर्मतदान को लेकर सपा प्रत्याशी मुन्ना भदौरिया ने नाराजगी जताई है.. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं हाईकोर्ट तक जाउंगा..