Scindia समर्थक मंत्री को हराने के लिए पुराने दोस्त ने खा ली कसम, बोले, इस बार गए मंत्री जी !| MP Tak
Gwalior से Congress प्रत्याशी Sunil Sharma से MP Tak ने की खास बातचीत. Sunil Sharma ने बीजेपी प्रत्याशी Pradhuman Singh Tomar को लेकर तंज कसा उन्होंने कहा कि Pradhuman Singh नाले में जाकर पोल में चढ़कर क्या साबित करना चाहते है. वो सिर्फ नौटंकी कर रहे है. इस नौटंकी से कुछ भी नहीं होता है.