Rahul Gandhi को एक छात्र ने पीएम बनने की सीक्रेट बात बताई, फिर Video Viral।
अक्टूबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी मिजोरम दौरे पर गए थे और अब राहुल गांधी ने मिजोरम में छात्रों के साथ बातचीत का वीडियो जारी किया है। वैसे तो वीडियो में मणिपुर हिंसा पर बातचीत, राजनीती और उनके पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल जवाब है, लेकिन वीडियो के अंत में एक छात्र ने राहुल गांधी को ये शुभकामनाएं दी कि अगरी बार जब आप मिजोरम आएं तो प्रधानमंत्री बनकर आएं....