Election Survey 2023: Congress Revanth Reddy को बनाएंगी CM? कितनी जनता रेड्डी के साथ?
विधानसभा चुनावों के ऐलान के बड़ा तेलंगाना में इस बार बिल्कुल अलग चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है... वो इसलिए क्योंकि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार तेलंगाना में कांग्रेस को लेकर चर्चा तेज है... तमाम सर्वे भी कांग्रेस के ग्राफ को सबसे ऊपर दिखा रहे हैं... कांग्रेस के साथ-साथ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी चर्चा में हैं... कहा जा रहा है कि उनके आने से कांग्रेस में नई जान आई है... पार्टी ने रेवंथ रेड्डी को अबकी बार कोडंगल सीट से मैदान में उतारा है... इसी सीट को लेकर लोकपोल का एक प्रोजक्शन सामने आया है, जिसमें रेवंथ रेड्डी कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं...