वसुंधरा राजे ने रिटायरमेंट के सवाल पर दिया बड़ा बयान
वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजनीति से रिटायरमेंट के सवाल पर सबसे ताजा और बड़ा बयान दिया है। नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है। दरअसल, इससे पहले राजस्थान के झालावाड़ में राजे ने राजनीति छोड़ने का संकेत देकर चौंका दिया था। अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह का भाषण सुनने के बाद राजे ने बीजेपी की रैली को संबोधित किया था, तब उन्होंने कहा, मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।