'हम पायलट को सीएम बनाना चाहते थे, हमें धोखा मिला, अब गुर्जर समाज भी नहीं देगा साथ'- Hanuman beniwal
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल का सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने मुझे दो नहीं पांच बार फोन करके मदद मांगी थी। साल 2018 में जब सरकार गिर रही थी, तब आरएलपी ने 3 विधायक पायलट के साथ थे, क्यों कि हम पायलट को सीएम बनाना चाहते थे। बेनीवाल ने कहा- अभी सचिन पायलट किसी भी चीज के लिए नहीं बोल रहे हैं, वो परेशान है अब, वो गुर्जर समाज के नेता थे, लेकिन अब गुर्जर समाज भी पायलट को वोट नहीं देगा !