'अपने ही इलाके में Zahida Khan का क्यों हुआ जमकर विरोध'?
राजस्थान के भरतपुर में भिवानी हत्याकांड में मारे गए नासिर और जुनैद के गांव घाटमिका में जैसे ही मंत्री जाहिदा खान पहुंची तो हंगामा ही हंगामा देखने को मिला। थी लेकिन सैकड़ो की संख्या में वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने मंत्री का विरोध कर दिया और हंगामा खड़ा हो गया