Book Cafe को Sarv Bhasha Trust से इस सप्ताह जो 7 पुस्तकें मिलीं | Nayi Kitabein | EP 196 | Book
'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें सर्वभाषा ट्रस्ट से जो पुस्तकें मिलीं उनमें संजीव पालीवाल की 'मुंबई नाइट्स',Dr. Arvind Yadav की 'The Black Truth',वीरेंद्र आज़म की 'कथेतर गद्य शिल्पी बलराम',युद्ध के विरुद्ध खंड 1, युद्ध के विरुद्ध खंड 2, युद्ध के विरुद्ध खंड 3, युद्ध के विरुद्ध खंड 4 की भूमिका विश्ननाथ प्रसाद तिवारी ने कि और साथ ही इसका चयन और संपादन कुमार अनुपम ने किया और सहसंपादन ओ.पी.झा की पुस्तक शामिल हैं. पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साहित्य तक की इस पहल के साथ जुड़े रहें. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.