Book Cafe को Vera Prakashan से इस सप्ताह जो 7 पुस्तकें मिलीं | Kitabein Mili | Sahitya Tak
'नई किताबें' कार्यक्रम में इस सप्ताह हमें वेरा प्रकाशन से जो पुस्तकें मिलीं उनमें
शैलेंद्र शांत की 'जब एक ही घर में रहना है',कुलदीप सिंह भाटी की 'धूप और धरती का प्रेम',राजेश्वर वशिष्ठ की 'मुट्ठी भर लड़ाई',संदेश त्यागी की 'मुझको याद किया जाएगा', अनु चक्रवती की 'उदासियों की उर्मियाँ',डॉ. अजित की 'सब माया है',और साथ ही ए. एफ़. 'नज़र' की पुस्तक 'कविता के नए प्रतिमान एक पुनर्विचार' शामिल हैं. यह 'बुक कैफे' की ही एक श्रृंखला है, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय आपको पुस्तकों की जानकारी दे रहे हैं. हर सप्ताह ठीक शनिवार और रविवार इसी समय यहां आप जान सकते हैं कि किस प्रकाशक विशेष की कौन सी पुस्तकें, हमें यानी साहित्य तक को 'बुक कैफे' में चर्चा के लिए मिली हैं.