A M Turaz Shayari | बुरे हम हो गए सोहबत में जिसकी, वो लड़की नेक होती जा रही है... A M Turaz Mushaira | Tak Live Video

A M Turaz Shayari | बुरे हम हो गए सोहबत में जिसकी, वो लड़की नेक होती जा रही है... A M Turaz Mushaira

खुशी हमदम अगर होती मुझे रोने को क्या होता

उसे गर पा लिया होता तो फिर खोने को क्या होता


वो मुझसे दूर ना होते मैं उनसे दूर ना होता

ये अनहोनी नही होती तो फिर होने को क्या होता


मैं जब जब थक के रुकता हूँ तो कांधे चीख उठते हैं

ये जीवन बोझ ना होता तो फिर ढोने को क्या होता


यूं हीं बंजर पड़े रहते तुम्हारे खेत सदियों तक

मैं मिट्टी में नही मिलता तो फिर बोने को क्या होता... मेजर ध्यानचऺद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक (Sahitya Aajtak 2024) के तीसरे दिन ग्रैंड मुशायरा का आयोजन किया गया था.