Anamika Amber Song | मुझे तुम कुछ भी कह देना मगर नाराज मत होना... Anamika Amber | Sahitya Tak
जो कानों तक नहीं पहुचें वही अल्फ़ाज़ मत होना
जिसे दिल जान ना पाए कभी वह राज़ मत होना
है मुमकिन गलतियों से गलतियों का भी तो हो जाना
मुझे तुम कुछ भी कह देना मगर नाराज मत होना...अनामिका अंबर की यह कविता सुनिए सिर्फ़ साहित्य तक पर.