Anamika Walia Poem | हनुमान गुणगान बिना तो Ram-Katha अधूरी है... | Ram Katha Poetry | Sahitya Tak
श्रीराम के भक्तों में जो सबसे पहले आता है
श्रीराम की भक्ति में जो परम् सुख को पाता है
प्रभु राम की सेवा को जिसने कर्म बनाया है
प्रभु राम के चरणों में जिसने सर्वस्व लुटाया है
और श्रीराम संग हनुमान का होना बहुत ज़रूरी है
हनुमान गुणगान बिना तो राम-कथा अधूरी है...अनामिका वालिया की शानदार भक्ति कविता सुनें सिर्फ साहित्य तक पर