Sex, Orgasm, Periods एवं आज़ादी पर Anushakti Singh और Pooja Priyamvada | Talk Show | Sahitya Tak
स्त्रियों को पीरियड्स, सेक्स, ऑर्गेज्म और बच्चे करने को लेकर अमूमन बहुत कुछ सुनना पड़ता है. मगर साहित्य आजतक के मंच पर जब अणुशक्ति सिंह और पूजा प्रियंवदा ने इन सब बातों पर खुल कर रखी अपनी बात तो सब बस सुनते ही रहे. 'हंगामा है क्यों बरपा' सत्र में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय के साथ सुनें अणुशक्ति और पूजा की ये खास बातचीत.