लाखों की भीड़ में उसे मैं नज़र आ गया... Deepak Verma | Mike ke Lal | Hindi Shayari | Sahitya Tak | Tak Live Video

लाखों की भीड़ में उसे मैं नज़र आ गया... Deepak Verma | Mike ke Lal | Hindi Shayari | Sahitya Tak

कुछ इस तरह अदाकारी का हुनर आ गया

लाखों की भीड़ में उसे मैं नज़र आ गया...

साहित्य तक द्वारा आयोजित इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स स्थित ऑडिटोरियम में 'माइक के लाल: सीज़न-2' ओपेन माइक इवेंट में 'दीपक वर्मा' द्वारा पढ़ी गई ये शानदार शायरी आप भी सुनिए. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी साहित्य तक के सभी डिजीटल मंच पर एक साथ किया गया था. आज से हम साहित्य तक- माइक के लाल' के तहत ओपन माइक में पढ़ी गई उन रचनाओं को यहां भी प्रसारित कर रहे हैं. दीपक वर्मा की इस मंच पर सुनाई गई शायरी 'लाखों की भीड़ में उसे मैं नज़र आ गया...' को आप भी सुन सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. युवा प्रतिभाओं को मंच दिलाने की साहित्य तक की इस मुहिम से जुड़े रहिए, और हर दिन यहीं, इसी वक्त सुनिए माइक के लाल की उम्दा प्रस्तुतियां.