आप कितने बदलने लगे आजकल... | Mike Ke Lal | Kamini Mishra | Open Mic | Sahitya Tak
तुम तो कहते थे कि हालात बदल जाएंगे
वक्त के साथ ख़्यालात बदल जाएंगे
हम भी बातों पे तुम्हारी यकीन कर बैठे
कहां खबर थी की खुद आप बदल जाएंगे...साहित्य तक द्वारा आयोजित इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स स्थित ऑडिटोरियम में 'माइक के लाल: सीज़न-3' ओपेन माइक इवेंट में 'कामिनी मिश्रा' द्वारा पढ़ी गई ये शानदार कविता आप भी सुनिए. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी साहित्य तक के सभी डिजीटल मंच पर एक साथ किया गया था. आज से हम साहित्य तक- माइक के लाल' के तहत ओपेन माइक में पढ़ी गई उन रचनाओं को यहां भी प्रसारित कर रहे हैं. कामिनी की इस मंच पर सुनाई गई कविता 'तुम तो कहते थे कि हालात बदल जाएंगे' को आप भी सुन सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. युवा प्रतिभाओं को मंच दिलाने की साहित्य तक की इस मुहिम से जुड़े रहिए, और हर दिन यहीं, इसी वक्त सुनिए माइक के लाल की उम्दा प्रस्तुतियां.