National Award न मिलने पर Kumar Sanu का छलका दर्द | Kumar Sanu Interview | National Award
बाॅलीवुड के जाने- माने सिंगर कुमार सानू ने इंटरव्यू के दौरान नेशनल अवार्ड न मिलने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जब लगेगा कि मुझे अवार्ड देना चाहिए तो देगी. मैं इस बात के लिए निश्चिंत हूं. इस बातचीत में उन्होंने और क्या कुछ कहा, देखें साहित्य तक के इस वीडियो में.