Rahgir Song | ऐसे, पहले भी लड़ा हूं मैं, एक कच्चा घड़ा हूं मैं | #kuchbhichahtahai | Sahitya Tak
"एक कच्चा घड़ा हूं मैं,
फिर भी,
बरसात में खड़ा हूं मैं
बूंदें बेरहम हैं,
उनको ये वहम है
की मैं टूट रहा हूं,
जो मैं चीख रहा हूं
पर वो बेवक़ूफ़ हैं,
मैं तो सीख रहा हूं,
ऐसे, पहले भी लड़ा हूं मैं,
एक कच्चा घड़ा हूं मैं."...देखिए इस खास गाने की वीडियो सिर्फ़ साहित्य तक पर.