ये फ़ेमिनिज़म बंद करो बे! Chinmayi Tripathi का कविता-संग्रह ‘आठवें माले पर स्वाधिष्ठान’ | EP 1121
औरतों के हाथ में गाड़ी, क़लम और माइक
ये तीन चीजें कभी मत पकड़ाना
गाड़ी ठुकेगी, क्रांति आयेगी, दुनिया पलटेगी
गाड़ी चलाना आता नहीं,
रास्ता बिना जीपीएस के सूझता नहीं
गाड़ियां सड़क पर होंगी कम
और तेल का दाम गिरेगा धड़ाम
वो सत्ता में आ गयीं तो?
बड़ा मसला हो जायेगा
गाड़ियों की ख़रीद पर पाबन्दी लगा दी तो?
सिगरेट शराब का धन्धा मन्दा पड़ा तो?
बम और बारूद का व्यापार कहां जायेगा?
अरे हथियारों का बाज़ार ठण्डा पड़ गया तो !
युद्ध का मज़ा किरकिरा हो जायेगा !
और फिर मुनाफ़ा?
सेंसेक्स किधर जायेगा?... यह पंक्तियां चिन्मयी त्रिपाठी के संग्रह 'आठवें माले पर स्वाधिष्ठान' से ली गयी है.
***
आज की किताबः ‘आठवें माले पर स्वाधिष्ठान’
लेखक: चिन्मयी त्रिपाठी
विधा: कविता
भाषा: हिंदी
प्रकाशक: वाणी प्रकाशन
पृष्ठ संख्या: 88
मूल्य: 200 रुपये
साहित्य तक पर 'बुक कैफे' के 'एक दिन एक किताब' में वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश पाण्डेय से सुनिए इस पुस्तक की चर्चा.