Hariom Panwar ने जब PM Modi पर पढ़ी कविता तो माहौल झूम उठा | Hariom Panwar Desh Bhakti Kavita | Tak Live Video

Hariom Panwar ने जब PM Modi पर पढ़ी कविता तो माहौल झूम उठा | Hariom Panwar Desh Bhakti Kavita

भारत मां के घर में नया बसंत हुआ है ताली दो

370 के कलंक का अंत हुआ है ताली दो

तुमने उस दिन परंपरा का सूरज एक उगाया था

जिस दिन तुमने संसद की चौखट पे शीश झुकाया था... हरिओम पंवार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ये कविता सुनकर आप झूम जाएंगे. सुनें ये कविता सिर्फ़ साहित्य तक पर.