अगर मैं तुमसे कहूंगा तो तुम क्या समझोगे? Ashish Dubey | Mike Ke Lal | Open Mic | Sahitya Tak
तुम तलाश-ए-दिल की हालत क्या समझोगे
मैं कह दूं उसे मोहब्बत तो तुम क्या समझोगे ...साहित्य तक द्वारा आयोजित इंडिया टुडे मीडियाप्लेक्स स्थित ऑडिटोरियम में 'माइक के लाल: सीज़न-3' ओपेन माइक इवेंट में 'आशीष दुबे' द्वारा पढ़ी गई ये शानदार शायरी आप भी सुनिए. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी साहित्य तक के सभी डिजीटल मंच पर एक साथ किया गया था. आज से हम साहित्य तक- माइक के लाल' के तहत ओपेन माइक में पढ़ी गई उन रचनाओं को यहां भी प्रसारित कर रहे हैं. आशीष की इस मंच पर सुनाई गई शायरी 'अगर मैं तुमसे कहूंगा तो तुम क्या समझोगे' को आप भी सुन सकते हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. युवा प्रतिभाओं को मंच दिलाने की साहित्य तक की इस मुहिम से जुड़े रहिए, और हर दिन यहीं, इसी वक्त सुनिए माइक के लाल की उम्दा प्रस्तुतियां.