Akhilesh Yadav on Congress : अखिलेश ने तो कांग्रेस से अलग होने को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात!
अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच में पिछले कुछ दिनों से क्या चल रहा है ये किसी से छिपा नहीं है..इंडिया एलाइंस बनने के बाद तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बातें शुरू हुईं वहीं से बात बिगड़नी शुरू हो गई..लगातार दोनों ही पार्टियों के बीच सियासी हमले शुरू हो गए..अखिलेश ने तो यहां तक कह दिया कि अगर पता होता कि राज्यों में गठबंधन नहीं है तो वो मीटिंग में ही नहीं जाते..अखिलेश का गुस्सा जायज भी था..अब गठबंधन को लेकर जोर-शोर से अखिलेश जब बयान दे रहे थे तो सीटों की भी उम्मीद बनती थी लेकिन कांग्रेस ने अखिलेश को मध्य प्रदेश में एक भी सीट देना ज़रूरी नहीं समझा..
पहले अखिलेश की पार्टी के नेता ही भड़क रहे थे लेकिन अब अखिलेश यादव भी खुले मंच से हर जगह कांग्रेस पर खुलकर हमला बोल रहे हैं..इसी बीच नेवाड़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला बल्कि कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बात कह दी..उनका कहना था कि कांग्रेस ने अच्छा किया जो पहले ही हमसे दूरी बना ली..