Amar Mani Viral: लगातार फरार है अमरमणि त्रिपाठी, आखिर कर क्या रही है यूपी पुलिस?
यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार करने के कोर्ट ने आदेश किए. आदेश पर आदेश देने के बाद यूपी की पुलिस अमर मणि त्रिपाठी को खोज ही नहीं पा रही है. जिसे लेकर कोर्ट ने अब साफ कह दिया कि कुछ भी हो जाए लेकिन अब हर हाल में अमर मणि चाहिए तो चाहिए.