Atiq Ahmed ने राजमिस्त्री के नाम कर रखी थी इतनी प्रॉपर्टी, जब हुआ खुलासा तो सब हैरान...
ये है प्रयागराज के हुबलाल, जिसने अपने नाम की सारी जमीन प्रशासन को दे दी. दरअसल, आरोप है कि अतीक अहमद गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को डरा धमकाकर जमीन अपने करीबियों,.रिश्तेदारों और नौकरों के नाम पर कर देता था। इसी तरह से अतीक अहमद ने राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर 14 अगस्त 2015 को कुल 16 संपत्तियां खरीदी थीं.