Ghosi By Election : संजय निषाद के बयान पर भड़के संत कबीर नगर के ये नेता,'दिखा दो यहां पाकिस्तान'
8 सिंतबर को घोसी में उपचुनाव की मतगणना के समय संजय निषाद के यूपी तक से बातचीत में पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर जगह जगह चर्चा और विरोध हो रहा है.. घोसी में 5 सिंतबर को हुए मतदान की 8 सितंबर को मतगणना हुई थी. जिसमें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की. इसी दौरान संजय निषाद ने कहा था कि अभी जिन जगहों पर समाजवादी पार्टी जीत रही है वह पाकिस्तान है, जब भारत का बक्सा खुलेगा तो हम जीतेंगे.