Inspector Satish Hatyakand: आरोपी का प्लान सुनकर हिल गई पुलिस, बस यहीं हो गई चूक?
ये है आरोपी देवेंद्र वर्मा, वहीं आरोपी जिसने PAC इंस्पेक्टर को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड के कारण ने सभी को हिलाकर रख दिया. दिवाली वाले दिन रात लगभग 2 बजे PAC इंस्पेक्टर सतीश सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया गया. हमले में इंस्पेक्टर को 5 गोलियां लगी और मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार किया. और PAC इंस्पेक्टर से इसके रिश्ते के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.