Jhansi Encounter: पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश राशिद कालिया उर्फ घोड़ा के सीने मारी गोली..
झांसी में पुलिस ने एक लाख के इनामी राशिद कालिया उर्फ घोड़ा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. दरअसल, थाना मउरानीपुर जिला झांसी में शनिवार सुबह यूपी STF और झांसी पुलिस की एक बदमाश से मुड़भेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कानपुर के थाना चकेरी के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित एक लाख रुपये के इनामी बदमाश राशिद कालिया को पुलिस ने गोली मार दी.