Lok Sabha Election 2024: अखिलेश छोड़िये, जयंत ने भी दिया 440 वोल्ट का झटका!
2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को आउट करने के लिए कई पार्टियों ने एक अलायन्स बनाया..नाम रखा गया 'इंडिया'। कई दौर की मीटिंग्स हुई और साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला हुआ। लेकिन कहते हैं ना कि ज्यादा जोगी मठ उजाड़ने का कारण बनते हैं। कुछ ऐसा ही हाल आज कल इंडिया गठबंधन का है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव के उम्मीदवार उतारने के झटके से अभी कांग्रेस उभरी भी नहीं थी कि इंडिया अलायन्स के RLD प्रमुख ने राजस्थान में कांग्रेस को झटका देने का मन बना लिया है।