Mohammad Shami : शमी ने झटके सेमीफाइनल में 7 विकेट तो घरवाले मनाने लगे दिवाली..रख दी ये बड़ी मांग!
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर भारत की जीत पर मोहम्मद शमी के रिश्तेदार का कहना है, "ऐसा लग रहा है जैसे हम फिर से दिवाली मना रहे हैं...7 विकेट लेना बहुत बड़ी बात है. हम सभी के लिए गर्व का क्षण... उम्मीद है, वह (मोहम्मद शमी) 'मैन ऑफ द सीरीज' भी बनेंगे..."