Mohammad Shami Wife : इधर शामी ने खेली धुंआधार पारी तो उधर हसीन जहां उदास होकर बोलीं-'काश'!
शामी को लेकर हसीन जहां ने कहा कि मैं भी जानती हूं कि पूरा देश जानता है कि शमी अहमद के साथ मेरा हसबैंड और वाइफ का रिलेशन रह चुका है कभी-कभी जरूर यह बातें दिल में आती है कि जितना अच्छा प्लेयर है उतना अच्छा इंसान भी होता और हम अच्छे से जिंदगी जी पाते हो मेरी बेटी और मैं और मेरा हस्बैंड तीनों मिलकर अच्छी खुशहाल जिंदगी जी पाते और यह और भी ज्यादा इज्जत और ऑनर की बात होती..