Salman Khurshid on Mayawati : सलमान खुर्शीद ने मायावती के INDIA गठबंधन में न होने की ये वजह बताई..
घोसी उपचुनाव के नतीजों से सपा तो खुश है ही, साथ ही साथ कांग्रेस के खेमे में भी खुशी की लहर है. ऐसा इसलिए क्योंकी कांग्रेस इसे इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा संकेत मान रही है.. कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहले ही सपा के घोसी जीतने पर खुशी जता चुके हैं..