Seema Haider : जब आमने सामने आया भारत-पाकिस्तान तो सीमा कहने लगीं,'जय श्री राम..'
पाकिस्तान से अपने प्यार के लिए यूपी आईं सीमा हैदर अब सोशल मीडिया सनसेशन बन गईं हैं.. आए दिन किसी न किसी खास त्यौहार या फिर खास मौके पर उनके वीडियो सामने आते रहते हैं, हमेशा सीमा सुर्खियों में बनी रहती हैं.. अब सीमा हैदर का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वो एशिया कप में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए दुआ करती नजर आ रही हैं..