Sitapur Viral: अस्पताल में सामने आयी नर्स की करतूत, कैमरे में हुआ रिकॉर्ड..
गौर से देखिए इन तस्वीरों को, इस नर्स ने पहले तो इस शख्स से कुछ रुपए लिए, बाद में कुछ देर बातचीत करने के बाद दोबारा रुपए लिए और चुपके से अपनी जेब में रख लिए. एक इंसान अस्पताल जाता है तो उसके लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं. लेकिन उस वक्त उस इंसान पर क्या बीतेगी जब कोई उससे इलाज की एवज में रिश्वत मांगने लगे.