UPPCS J Result 2023 : मां को फिल्म से आया आइडिया, फिर बेटे ने ऐसे की मेहनत
साइकिल का पंचर बनाने वाले के बेटे की कामयाबी पर प्रयागराज के लोग फूले नहीं समा रहे हैं... कहीं उसकी कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा है तो कोई खास अंदाज में अहद और उसके परिवार को मुबारकबाद दे रहा है...अहद की कामयाबी इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि साइकिल का पंक्चर बनाकर परिवार का पेट पालने पिता ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर उसे पढ़ाया.