What are the 12 names of Hanuman ji ? । Bhagwan Hanuman: अंजनी पुत्र बजरंगबली के 12 नामों का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. बारह नामों को 11 बार लेने वाला व्यक्ति दीर्घायु होता है. इन 12 नामों का निरंतर जाप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमान जी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं. यहां खास आपके लिए प्रस्तुत है रामभक्त हनुमान जी के 12 अचूक नाम...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हनुमानजी के 12 नाम क्यों प्रभावशाली होते हैं ?...