Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु का गोचर कुंभ राशि में होने जा रहा है. साल 2025 में तीन सबसे महत्वपूर्ण ग्रह शनि, गुरु और राहु का परिवर्तन का है. शनि जहां 29 मार्च 2025 को कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर लिए हैं, वहीं गुरु 14 मई को मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब छाया ग्रह माने जाने वाले राहु 18 मई, रविवार को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. राहु के कुंभ राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों के जातकों पर इसका शुभ और अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं, 18 मई, राहु-केतु का महासंयोग ! देखिए अपनी राशि का हाल, मेष से मीन तक ...