Brihaspati Ke Upay: कुंडली में कमजोर बृहस्पति विवाह, संतान प्राप्ति और करियर में देता है परेशानी | | Tak Live Video

Brihaspati Ke Upay: कुंडली में कमजोर बृहस्पति विवाह, संतान प्राप्ति और करियर में देता है परेशानी |

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना एवं व्रत करने से भगवान विष्णु जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. वहीं बृहस्पतिदेव की कृपा से आराधक के सारे कार्य सुगम हो जाते हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कुंडली में कमजोर बृहस्पति कैसे विवाह, संतान प्राप्ति और करियर में परेशानी देता है ?...