Struggle in life: अगर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या हो और कुंडली के ग्रह बहुत हद तक बता देते हैं कि, जीवन में संघर्ष की स्थिति क्या रहेगी. अगर राशि के अनुसार इसके स्वामी की स्थिति अच्छी हो तो व्यक्ति का संघर्ष कम होता है. व्यक्ति कम प्रयास में ही सफलता पा जाता है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, कौन से उपाय से जीवन का संघर्ष कम होगा...