समुद्र के नीचे अद्भुत शिवलोक, देखिए शिव और समुद्र के मिलन का खूबसूरत नजारा | Astro Tak | Tak Live Video

समुद्र के नीचे अद्भुत शिवलोक, देखिए शिव और समुद्र के मिलन का खूबसूरत नजारा | Astro Tak

Lord Stambheshwar Mahadev Temple: भारत के गुजरात में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर स्थित है, जहां वह दिन में एक बार दर्शन देकर समुद्र में गायब हो जाता है, मंदिर में स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक खुद समुद्र करता है, यह मंदिर गुजरात के वडोदरा के पास अरब सागर में स्थित है, गुजरात के भरूच जिले में स्थित यह मंदिर समुद्र की तेज लहरों में अपने आप गायब हो जाता है और कुछ देर बार खुद बाहर आ जाता है, इसका नाम स्तंभेश्वर महादेव मंदिर है, इसमें चार फुट ऊंचा और दो फुट घेरे वाला शिवलिंग स्थापित है...तो आइए इस वीडियो के माध्यम से देखते हैं महादेव के इस अद्भुत जलमग्न शिव मंदिर को, यहां शिव और समुद्र के रोज मिलने के इस आश्चर्यजनक नजारे को भी देखते हैं..