Pashu-Pakshe Palan Or Grah: पशु-पक्षियों को पालने का आपके ग्रहों पर असर। Shailendra Pandey।Astro Tak | Tak Live Video

Pashu-Pakshe Palan Or Grah: पशु-पक्षियों को पालने का आपके ग्रहों पर असर। Shailendra Pandey।Astro Tak

इस धरती पर सभी जीव-जन्तु एक दूसरे से जुड़े हैं। पशु-पक्षी भी मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और कुंडली में ग्रहों और नक्षत्रों की दशा को भी प्रभावित करते हैं। नवग्रहों का पशु-पक्षियों ने गहरा संबंध होता है. आइए जानते हैं आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि पशु- पक्षियों की सेवा से कौन से ग्रह देने लगते हैं शुभ फल...