Yaddasht Ke Liye Jyotish Upay: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम में बहुत से लोग बातें भूल जाते हें या बातें याद नहीं रहती हैं। ऐसा होना बिलकुल सामान्य बात है लेकिन अगर बार-बार भूल रहे हैं या हर छोटी-छोटी बात भी याद नही रहती है या ज़रा-ज़रा सी देर में बातें दिमाग से गायब हो जाती हैं तो न सिर्फ ये एक असामान्य संकेत है आपकी बुद्धि के क्षीण होने का बल्कि यह आपके अन्दर कमज़ोर याददाश्त और कंसंट्रेशन पॉवर की कमी को भी दिखलाता है। ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं की याददाश्त बढ़ाने के लिए उम्र अनुसार क्या उपाय करना चाहिए