Astro tips for Relation:बदलते हुए दौर में पीढ़ियों के बीच के फासले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, रिश्तों की डोर कमजोर होती जा रही है, परिवारों के टूटने का और एकल होते जाने का सिलसिला तो पुराना हो ही चुका है, लेकिन अब एक छोटे से परिवार में भी रिश्तों में कई तरह के तनाव देखने को मिलते हैं, सोशल मीडिया के इस जमाने में इंसान सबसे ज्यादा असामाजिक होता जा रहा है, क्या हम इसे सिर्फ ग्रहों का खेल मान सकते हैं या अपने कर्मों से जोड़कर देख सकते हैं...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, परिवार में कलह रहती है, भाई-बहन से नहीं बनती है तो क्या करें..