मंगल के जीवन में शुभ और अशुभ परिणाम। Auspicious and inauspicious results of Mars in life। SJ | Tak Live Video

मंगल के जीवन में शुभ और अशुभ परिणाम। Auspicious and inauspicious results of Mars in life। SJ

Mangal Grah: मंगल ग्रह को काफी महत्वपूर्ण मना गया है. कुंडली में मंगल दोष हो तो शादी विवाह में अड़चन शुरू हो जाती है. मंगल नीच का हो तो धन की हानि और दुर्घटनाएं शुरू हो जाती हैं. मंगल अशुभ हो तो जीवन में ऐसे संकट सामने आ खड़े होते हैं, जो पहाड़ से लगने हैं. लेकिन इन सब परेशानियों का हल भी उन छोटी छोटी पूजा उपासना और उपायों में छिपा है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से अपने लग्न अनुसार जानते हैं कि,मंगल के जीवन में शुभ और अशुभ परिणाम.