Astrology | Vani dosh: किसी कुंडली का दूसरा भाव और इसका स्वामी वाणी को नियंत्रित करता है. इसके अलावा तीसरा और आठवां भाव भी वाणी से संबंध रखता है. इन्ही भावों से व्यक्ति की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति भी देखी जाती है. इस प्रकार वाणी, आर्थिक और पारिवारिक स्थितियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. वृष राशि और बुध का सीधा संबंध वाणी से होता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, खराब वाणी आपके किन ग्रहों को खराब कर सकती है और मीठी वाणी का वरदान कैसे पाएं ?...