Badha Se Bachne Ke Upay: हर काम में आती है बाधा और भाग्य नहीं देता है साथ तो क्या करें उपाय | PM | Tak Live Video

Badha Se Bachne Ke Upay: हर काम में आती है बाधा और भाग्य नहीं देता है साथ तो क्या करें उपाय | PM

Badha Se Bachne Ke Upay: ईश्वर सर्वशक्तिमान है. ग्रह-नक्षत्र और देवी-देवता सभी उसके अधीन है. ईश्वर के बाद ईश्वर की प्रकृति महत्वपूर्ण है. जिस प्रकार प्रकृति ने रोग, शोक या अन्य घटना, दुर्घटना को प्रदान किया उसी प्रकार उसने उक्त सभी से बचने के उपाय भी दिए भाग्य कर्मों से मजबूत होता है. कुछ उपाय और खास कर्म करके दिन को अच्छा बनाया जा सकता है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, हर काम में बाधा आती है और भाग्य साथ नहीं देता है तो क्या उपाय करें ?.