Baikuntha Chaturdashi 2025: बैकुंठ चतुर्दशी के दिन क्या करें, क्या ना करें ? | NM। Astro Tak | Tak Live Video

Baikuntha Chaturdashi 2025: बैकुंठ चतुर्दशी के दिन क्या करें, क्या ना करें ? | NM। Astro Tak

Baikuntha Chaturdashi 2025 । Vaikuntha Chaturdashi 2025 Upay:वैकुंठ चतुर्दशी मुख्य रूप से कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले मनाई जाती है. इस बार 4 नवंबर को यह पर्व मनाया जाएगा. शिवपुराण में वर्णित कथा के अनुसार भगवान विष्णु ने अपने आराध्य देव शिव जी को हजार कमल अर्पित किए थे, जिससे प्रसन्न होकर शिव जी ने उन्हें सुदर्शन चक्र प्रदान किया था. ऐसे में आप इस विशेष दिन पर कुछ उपायों द्वारा प्रभु श्रीहरि के साथ-साथ महादेव की भी कृपा के पात्र भी बन सकते हैं... तो आइए ज्योतिर्विद नितिशा मल्होत्रा जी से जानते हैं कि, बैकुंठ चतुर्दशी के दिन क्या करें, क्या ना करें ?...